www.daylife.page
सांभरझील। यहां के गोयल परिवार की ओर से श्मशान घाट पर स्थित करीब बीस स्नानागारों का नए सिरे से जीर्णोद्धार करवाने का बीड़ा उठाया है। धन्नी देवी की स्मृति में उनके पति गणपत लाल गोयल व पुत्र विष्णु गोयल की ओर से बताया गया है कि सभी स्नानागारों की हाइट को बढ़ाने के लिए उनको तोड़ा जाएगा और दोबारा छत डाली जाकर इसे नया रूप दिया जाएगा। खुले पड़े स्नानागारों के दरवाजे भी लगाए जाएंगे।
समाज के श्मशान घाट पर लगे टीनशैड को भी बदला जाएगा। यह सभी कार्य धन्नी देवी के द्वादशा का कार्यक्रम होने से पूर्व ही पूरा करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि 29 जुलाई को धन्नी देवी के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर अनेक कमियां देख उन्होंने मौके पर भी उक्त कार्य करवाने का संकल्प लिया था। गोयल परिवार की ओर से सोमवार को श्मशान घाट पर साफ सफाई का अभाव व चारों ओर फैली गंदगी के बाद सभी सदस्यों ने श्मशान घाट की साफ सफाई कर एक अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किया। धन्नी देवी के पुत्र विष्णु गोयल व देवर सत्यनारायण गोयल ने बताया कि परिवार की ओर से मृतका की स्मृति में इस दौरान श्मशान घाट पर पौधारोपण भी किया जाएगा तथा पौधों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम भी किए जाएंगे।