शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार जिला एवं सैशन न्यायाधीश, क्र.स.2 नीरज भामू ,सांभर के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नीरज भामू ने कहा कि धरती को अगर बचाना है तो पर्यावरण के लिए सभी को संकल्प लेना होगा तथा इस पर सौ प्रतिशत अमल किए जाने की जरूरत है तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर पाएगें।
ग्राम न्यायाधिकारी पूजा मीणा ने कहा कि पौधारोपण औपचारिक नहीं होना चाहिए बल्कि जो पौधे लगाए गए हैं उनके वृक्ष बनने तक इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। सिविल न्यायाधीश राहुल शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र ही नहीं बल्कि हमारे जीवन के प्रमुख ऑक्सीजन के भी स्रोत हैं। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी निशांत शर्मा, राहुल वीर, निशांत शर्मा, मोहनलाल वर्मा, वकील रुपनारायण कुमावत, सुरेंद्र परिहार ने भी पौधारोपण को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए एक अभियान के रूप में इसे ऑर्गेनाइज करने की जरूरत बताई।
इस मौके पर वकील विजय प्रजापत, राजेन्द्र चौपडा, रतन लाल चौधरी, लक्षमण सिंह, पवन कुमावत, लालचंद कुमावत, अत्ताउल्लाह खान, आशीष कुमावत, अखिलेश दायमा, प्रकाश माचीवाल, तेजपाल कुमार प्रजापत, कालू सिंह खंगारोत, शेख शमीम उल हक, एहसान उल हक, श्यामसुंदर पारीक, नितेश जांगिड़, जगबीर सेवदा, भींवाराम कुमावत, वकील सहायक राजेश शर्मा, देवेंद्र कुमार सोनी, चान्दमल सांभरिया सहित अनेक की मौजूदगी रही। इस मौके पर हरियाली को बढ़ावा देने का सभी ने संकल्प दोहराया।