नीलगाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर खाक हुई कार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।  नावा सिटी से सांभर आ रही कार बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन चालक पुरुषोत्तम नागला ने बताया कि सिवानिया मोड से सांभर के बीच में अचानक एक नीलगाय सामने आने से उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरकर पलट गई जिससे गाड़ी में आग लग गई जैसे तैसे राहगीरों के सहयोग से वाहन चालक की जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से चलकर खाक में तब्दील हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में वाहन चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। 

बता दें कि देवयानी और नावा रोड की तरफ अक्सर नील गायों का झुंड खेतों से होता हुआ सड़क के मध्य तक पहुंच जाता है जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होने के मामले घटित होते रहते हैं। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया जिसके पश्चात पुलिस द्वारा राहगीरों के सहयोग से घायल हुए वाहन चालक को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सांभर लेक में  उपचार के लिए इलाज के लिए ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की जानकारी सांभरथाने में दर्ज करवाई गई है।