www.daylife.page
टोंक। बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खंडवा सरपंच द्वारा गांव नला के चरागाह भूमि में पेड़ों की हो रहीं अंधाधुंध अवैध कटाई की सूचना पुलिस को देना भारी पड़ गया। खंडवा सरपंच देवनारायण गुर्जर और ग्राम रक्षक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर घायल सरपंच देवनारायण गुर्जर का टोंक में निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
बरौनी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच देवनारायण गुर्जर और ग्राम रक्षक केदार नारायण पर जानलेवा हमला व 5000 की लूट का परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नैहनु लाल, कालू लाल, गोविंद, महेंद्र और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। वहीं घटना को लेकर सरपंचों ने भारी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।