जयपुर (राजस्थान)
www.daylife.page
भारत का गौरव, भारत का अभिमान,
आज उतरा चंद्रमा पर अपना चंद्रयान ।
काबिलियत को भारत की,
सारी दुनिया जान रही है,
भारत की ताकत का लोहा,
अब यह दुनिया मान रही है ।
पूरे देश को यह सौगात है,
आज जश्न की रात है,
भारत ही क्या, सारी दुनिया,
कर रही चंद्रयान की बात है ।
मोदी जी का स्वप्न और एक ,
आज हुआ साकार,
खूब मिलेगा बच्चों को भी,
अब चंदा मामा का प्यार ।
दिया इसरो के नायकों ने,
भारत को नया सम्मान,
विक्रम साराभाई जी को,
सबका कोटि-कोटि प्रणाम।