आजादी की रंगो में रंगा मनोहरपुर क़स्बा
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मनोहरपुर सहित सभी जगह पर तिरंगा लहराया नजर आया।वही महोत्सव को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया।हर घर तिरंगा अभियान में बढचड़ कर लोगो ने हिस्सा लिया।

वही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपखाना में झंडारोहण किया गया।विधालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी गफ्फार खान व विशिष्ट अतिथि जामा मस्जिद सदर जमील खान चौहान, वार्ड पार्षद नफीसा, वार्ड पार्षद सरफराज खान, सईद अहमद चौहान,एडवोकेट मुराद अहमद, अब्दुल हमीद, फरीद खान और अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ने की। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने आगंतुक अतिथियों व भामाशाहों से विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया की विद्यालय में बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिस पर जामा मस्जिद सदर जमीन खान चौहान ने मौके पर ही विद्यालय में सुलभ शौचालय बनवाने के लिए राशि एकत्रित कर प्रधानाध्यापक को राशि 35 हजार रूपये भेंट की और सुलभ शौचालय निर्माण करवाने की बात कही।

इस अवसर पर जमील खान चौहान ने 11 हज़ार रुपए, हाजी गफ्फार खान 11 हजार, 5 हजार मास्टर अनवर, 3 हजार मुराद अहमद,1100 रुपए रफीक खोखर सहित कई गणमान्य लोगों ने सुलभ शौचालय निर्माण के लिए टोटल 35 हजार रूपये नगद राशि भेंट की। इस दौरान कांग्रेसी नेता राजेश यादव ने विद्यालय में झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की ओर शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन करे। उड़ान पंखों से नही होसलो से भरी जाती है। हौसले बुलंद हो तो कामयाबी अवश्य हासिल होती है। इस अवसर पर कमालुद्दीन, शहजाद, लतीफ खान, जुनैद, रफीक खोखर आदि मौजूद रहे।