ज़िला कांग्रेस कमेटी में अरशद चिश्ती का स्वागत
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक ज़िला कांग्रेस कमेटी में टोंक के अरशद चिश्ती को सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष हरि भाई हरि व जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह टोंक वालो के लिए बड़े गर्व की बात है कि इतनी छोटी उम्र में प्रदेश स्तर पर पद लाकर टोंक का नाम रोशन किया। 

नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद ने कहा कि कांग्रेस मेहनती कार्यकर्ताओ को प्रमोट करती है अच्छा लगता है, अरशद चिश्ती इस पद के हकदार थे वह सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा काम करते है। चिश्ती को बधाई देने में सीनियर कांग्रेसी महमूद शाह, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी मीना, पूर्व विधायक कमल बैरवा, महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अलका बैरवा, ज़िला प्रवक्ता जर्रार खान, सेवादल ज़िला अध्यक्ष अब्दुल खालिक खान, सोशल मीडिया के ज़िला उपाध्यक्ष जावेद चिश्ती, पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष लियाकत अली चंदलाई, पार्षद फिरोज खान व सैकड़ो कांग्रेसी कार्येकर्ता मौजूद थे।