www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भारत सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अब डाक विभाग की ओर से राष्ट्रीय ध्वज बेचे जाएंगे। अभियान की शुरुआत शनिवार को मनोहरपुर उप डाकघर से की गई।
अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल मोहन सिंह मीणा ने बताया कि 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने के लिए डाकघर की मुख्य भूमिका होगी। कोई भी व्यक्ति मात्र 25 रुपए का भुगतान कर अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा खरीद सकता है। इस दौरान सहायक अधीक्षक शाहपुरा उपखंड सुनील कुमार ने बताया कि तिरंगा झंडा खरीदने के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते है। इसके पश्चात पोर्टल पर दिए पते पर पोस्टमैन द्वारा झंडा वितरित कर दिया जाएगा, जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नही होगा। तिरंगे झंडे विक्रय हेतु प्रत्येक डाकघर में उपलब्ध रहेंगे।
स्थानीय डाक वितरक शुभम कमल शर्मा ने बताया आगामी रक्षाबंधन बंधन पर्व के लिए वाटरप्रूफ राखी लिफाफे भी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध रहेंगे और डाक विभाग के द्वारा भेजी गई राखियों के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा जिससे जल्द से जल्द वितरक हो सके। इस अवसर पर स्थानीय डाकपाल फजरूदीन खान, डाक अधिदर्शक विवेक शर्मा समस्त शाखा डाकपाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।