www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ना वीआईपी माहौल था और न ही किसी प्रकार का धूमधड़ाका ना बड़े बड़े तोहफे और ना ही पार्टी चल रही थी। जन्मदिन तो था एक भामाशाह के पुत्र का लेकिन तरीका बेहद सादगी भरा जिसे देखकर हर कोई दिल से तारीफ कर रहा था।
दअरसल बजाज वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी व भामाशाह राहुल बजाज के चार वर्षीय पुत्र गीतार्थ का जन्मदिन था। जन्मदिन को उन्होंने बेहद सादगीपूर्ण और गरीब बच्चों के साथ मनाने का फैसला लिया। ट्रस्टी बजाज ने शाहपुरा के कस्तूरी देवी राजकीय विद्यालय व राजकीय विद्यालय नंबर 01 एवं आंगनबाड़ी सेंटर और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए 250 किट पाठ्यक्रम सामग्री वितरण की और केक भी कटवाया।
इस दौरान ट्रस्टी बजाज ने कहा कि भविष्य में बच्चो को अगर किसी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए वह हमेशा अवस्था अनुसार तैयार है। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष भी बजाज ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को शाहपुरा की सुप्रसिद होटल में भोजन करवाया था। इस दौरान बजाज वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी राहुल बजाज ,स्वेता बजाज, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जयपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष द्रवेश मामोड़िया, जय श्री राम सेवा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मपाल यादव, संयोजक रमेश कुमावत, आर के ग्रुप जनसेवा समिति के अध्यक्ष रोहिताश भड़ाना, रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान, रवि अग्रवाल उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा एवं मनोनीत पार्षद, सीए रतन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष CA एसोसिएशन,दिनेश मोहनपुरिया , रामचंद्र कोहली, आकाश वर्मा , श्रीराम वर्मा, नरेन्द्र सिंह तंवर, सुभाष मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।