www.daylife.page
टोंक। देश की दिशा व दशा बदलने में युवाओं की हमेशा ही महत्ती भूमिका रही है तथा बदलते परिवेश में जिस तरह बदलाव आ रहे है वह युवाओं के लिये चुनौती के साथ-साथ देश व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक व राष्ट्रीय मानव विकास समिति के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नं. 12 छावनी टोंक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से उपस्थित युवा एंव भाग ले रहे कार्यकत्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
डा .हिमाशु जिला अस्पताल में एचआईवी के नोडल अधिकारी है तथा वो युवाओं के जीवन से जुडी हर जटिल समस्याओं को करीब से देखते हुये हमेशा ही चिन्ता प्रकट करते रहते कहते है कोई भी राष्ट्र तभी तरक्की करता है जब युवा अनुशासित एंव तन्दुरूस्त होगा। उन्होने कहा कि बदलते परिवेश में जिस तरह हम 2047 के बारे में युवाओं के बारे में मन्थन करते है तो आने वाले समय की चुनौतीयों के बारे में भी विचार करना होगा। इस मौके पर व्याख्यता पृथ्वीराज मीना ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं का अमृत काल में पंच प्रण करने एव उसकी थीम पर आत्मसात कर लिया जाये तो 2047 में युवाओं का जो भविष्य होगा काबिले गौर है।
मीणा ने कहा कि विकसित राष्ट्र तभी सम्भव है जब युवाओं की पूर्णरूप से भागीदारी हो ऐसे में अमृत काल में पंचप्रण थीम युवाओं के लिये देश को दी है वह निसंदेह 2047 के भारत में मील का पत्थर साबित होगी। इस पर राष्ट्रीय मानव विकास समिति के रमेश वर्मा, नफीस मंत्री ने भी उद्बोधन दिया। करीब 250 युवाओं की उपस्थित में पंच पत्र की शपथ दिलाई गई साथ ही आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम नीलम बैरवा, द्वितीय आदर्श वर्मा एंव तृतीय यशवंत चौधरी रहे जिन्हे पुरूस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। अंत में पंच प्रण प्रतिज्ञा करवा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया इससे पूर्व सभी अतिथियों एंव छात्र-छात्राओं को जलपान करवाया गया।