www.daylife.page
टोंक। उपखंडक्षेत्र के ग्राम सोहेला में अज्ञात व्यक्ति ने एक चरवाहे की पांच बकरियों को क्रेटा कार में बिठाकर लेकर फरार हो गए। सोहेला निवासी किस्तुरा गुर्जर चरवाहे ने रविवार को बताया कि वह बकरियां पाल कर जीवन यापन करता है सोहेला के रामनगर कॉलोनी के पास बकरियां चरा रहा था। तभी एक सफेद क्रेटा कार आई। कार में से एक व्यक्ति ने पूछा कि कॉलोनी में कोई प्लाट खाली है क्या। तो मैंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है।
जितने में कार में से उतरी व्यक्ति ने मुझे एक दर्पण दिखाया और मुझे चक्कर आने लग गए। उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरी 15 बकरियों में से पांच बकरियों को क्रेटा कार में बिठाकर लेकर फरार हो गया। उसके बाद में जैसे तैसे घर आकर घरवालों को जानकारी दी। पीड़ित किस्तुरा गुर्जर ने बताया कि अज्ञात चोर मेरी 5 बकरियां जिनकी कीमत करीब ₹75000 हजार को लेकर फरार हो गए। बरौनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।