ऑल इंडिया यूनानी, तिब्बी कॉन्फ्रेंस 31 को जयपुर में होगी

www.daylife.page   

जयपुर। जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप ऑल इंडिया यूनानी, तिब्बी कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान के सहयोग से 21वीं सदी में यूनानी चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता और महत्व विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 31 अगस्त 2023 इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर में होने जा रहा है। 

इस समारोह के लिए महत्वपूर्ण, वीआईपी लोगों को इस राष्ट्रीय सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता प्रो. वैद प्रदीप कुमार प्रजापति करेंगे।  रफीक खान, विधायक आदर्श नगर जयपुर और अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग, राजस्थान सरकार, अमीन कागजी, विधायक किशनपोल बाजार, अध्यक्ष, मुख्य हज समिति राजस्थान,  दानिश अबरार, विधायक सवाई माधोपुर और सदस्य, राजस्थान के मुख्यमंत्री की सलाहकार समिति, श्रीमती मनीषा पंवार विधायक जोधपुर, हाकम अली, विधायक फतेहपुर सीकर एवं अध्यक्ष वक्फ विकास परिषद, राजस्थान वाजिब अली साहब, विधायक नगर भरतपुर, सीताराम अग्रवाल, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी वित्त, एमडी चोबदार, अध्यक्ष मदरसा बोर्ड राजस्थान।

चेयरमैन वक्फ बोर्ड राजस्थान खानू खान बुधवाली,  डॉ. मो. खालिद सिद्दीकी पूर्व महानिदेशक केंद्रीय यूनानी चिकित्सा परिषद (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार), महासचिव ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली, ए एंड यू तिब्बिया कॉलेज क़रोलबाग नई दिल्ली के वरिष्ठ संकाय, आयोजन सचिव ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली, प्रो. शब्बीर अहमद पूर्व प्राचार्य ए एंड यू.तिब्बी कॉलेज क़रोलबाग नई दिल्ली और सचिव ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली, डॉ. ज़ुबैर अहमद और महासचिव ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली, हकीम गुलाम नबी पूर्व सहायक निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान।  

संयुक्त सचिव अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली प्रो. मुश्ताक अहमद पूर्व निदेशक सीआरआईयूएम हैदराबाद (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) और केप टाउन शहर दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय में यूनानी चिकित्सा के अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली, डॉ. सैयद अहमद खान पूर्व उप निदेशक सीसीआरयूएम (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) और पूर्व प्रभारी यूनानी विभाग सफदर गंज अस्पताल दिल्ली और महासचिव अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस, डॉ. मोहम्मद असलम खान पूर्व निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान डॉ.  इशरत फातिमा पूर्व निदेशक, इनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान, डॉ. गिरधर गोपाल ओएसडी आयुष विभाग, राजस्थान सरकार, डॉ. शौकत अली ओएसडी (यूनानी) आयुष विभाग, राजस्थान सरकार और कुछ अन्य सम्मानित उच्च प्राधिकारी आयुष विभाग,  राजस्थान सरकार उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर मोहम्मद सिकंदर हयात पूर्व निदेशक यूनानी सेवाएं उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. फैयाज अहमद खान निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार, डॉ. रेनू बंसल निदेशक होम्योपैथी विभाग राजस्थान सरकार डॉ. ओबैदुल्ला बेग निदेशक बेग यूनानी अनुसंधान केंद्र और अंतरराष्ट्रीय शांति के राजदूत  फाउंडेशन चेन्नई, प्रो.मोहम्मद अरशद अंसारी विभागाध्यक्ष।  रेजिमेनल थेरेपी विभाग ए एंड यू तिब्बिया कॉलेज कैरोल बाग दिल्ली, प्रोफेसर आजम अंसारी डीन फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर, डॉ. राकेश शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, ऑउरवेफ यूनिवर्सिटी जोधपुर। डॉ. आजम बेग नेशनल को-ऑर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग एआईसीसी नई दिल्ली, राणा हर्बल्स लखनऊ के एमडी डॉ.शुजा और ऑल इंडिया इनानी तिब्बी कांग्रेस मेव दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य के अलावा यूनानी गणमान्य व्यक्ति भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। 

कॉन्फ्रेंस में पूरे भारत से यूनानी संस्थान, विशेष रूप से करोल बाग आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज, हमदर्द, अलीगढ़, हैदराबाद, राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर, राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी गवर्नमेंट। इस सम्मेलन में यूनानी चिकित्सा अधिकारी, यूनानी चिकित्सा विभाग, राजस्थान एनआरएचएम विभाग एवं निजी चिकित्सक भाग लेंगे। करोल बाग तिब्बिया कॉलेज भोपाल सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक और यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर के अतिथि वक्ता इस विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे।  डॉ. ओबैदुल्लाह बेग उपरोक्त विषयों पर व्याख्यान भी देंगे और हमदर्द लैबोरेटरीज, (भारत) मेडिसिन डिवीजन के गणमान्य व्यक्ति भी व्याख्यान देंगे। 

यह जानकारी डॉ फरहत अली खान, अध्यक्ष समिति का गठन, डॉ. एच.एस.  गोरा उपाध्यक्ष, आयोजन समिति और अध्यक्ष अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस मेड.ऑफ़.विंग, डॉ.मोहम्मद रोशन उपाध्यक्ष पंजीकरण समिति एवं महासचिव अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस मेडिकल ऑफ.विंग, डॉ.निसार अहमद खान, उपाध्यक्ष आयोजन समिति, डॉ मकबूल अहमद कोनेर, डॉ निसार अहमद, सह-अध्यक्ष, समिति का गठन, एवं महासचिव अखिल भारतीय यूनानी टिब्बी कांग्रेस राजस्थान, डॉ.फ़िरोज़ खान आयोजन सचिव ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान ने संयुक्त रूप से दी।