ब्लॉक स्तरीय खेल में महिला-पुरुष टीमों के 1780 खिलाड़ी भाग लेंगे

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पीपलू ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान से आगाज हुआ। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, अध्यक्षता कर रही उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच कविता सैनी, सरपंच गिर्राज प्रजापत, सरपंच रामलाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद चौधरी, संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, सीबीईओ विष्णु शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला महासचिव भरत चौधरी ने ध्वजारोहण कर, विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए शुरुआत की। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान करने की भी शपथ दिलाई गई। 

प्रतियोगिता कंट्रोल कक्ष प्रभारी हजारीलाल जाट ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ओलंपिक प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि ब्लॉक पर 25 ग्राम पंचायतों के 82 पुरुष टीमों में 972 खिलाड़ी, 75 महिला टीमों में 808 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाडिय़ों ने कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल, फुटबॉल, रस्सा कस्सी, शूटिंग वॉलीबाल में खिलाडिय़ों ने शुरुआती मुकाबलों में ही अपना दमखम दिखाना शुरु कर दिया है। इस दौरान महिला कबड्डी बनवाड़ा वर्सेज लोहरवाड़ा में बनवाड़ा की टीम 28 प्वाइंट से विजयी रही। वहीं पुरुष कबड्डी में कुरेड़ा वर्सेज नाथड़ी में नाथड़ी टीम 17  प्वाइंट से विजयी रही। इस मौके एसीबीईओ नरेन्द्र कुमार सौंगाणी, प्रधानाचार्य किशनलाल कुम्हार, सलीम देशवाली, लेखाधिकारी मोहनलाल बैरवा, मनमीतसिंह राजावत, रिसोर्स पर्सन गोवर्धन सोनी, रविन्द्र विजयवर्गीय, नरेन्द्रकुमार सोनी, व्याख्याता रोहिताश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत आदि मौजूद रहे।