जालूपुरा मंडल अध्यक्ष इकराम कुरैशी द्वारा सम्मान समारोह में जमकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता उमड़े
जयपुर। किशनपोल विधान सभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से किसी भी प्रकार का इतना विकास कार्य नहीं हुआ जितना हमने 4 साल में कर दिखाया। हम जो भी योजना लेकर जाते हैं हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उसको तुरंत मंजूर कर टेंडर प्रक्रिया के ज़रिये विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यह बात वार्ड 63 में हुए सम्मान समारोह के दौरान विधायक अमीन कागज़ी ने कहीं, उनके कहते ही हॉल अमीन कागज़ी ज़िंदाबाद, अमीन कागज़ी हम सब आपके साथ के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर किशनपोल विधान सभा में किये गए नए विकास कार्यों एवं पुराणी सड़कों को वापस से दुरुस्त करने, सीवरेज लाइंस, अस्पताल, पानी की लाइंस सहित अनेक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं।
समारोह में नव नियुक्त शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने कांग्रेस को मजबूत करने एवं शहर कांग्रेस में महिला प्रत्याशियों की नियुक्ति करने पर बल दिया। पीसीसी सदस्य मास्टर असगर अहमद ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष तिवाड़ी के आने से कांग्रेस में नई जान आई और पुराने कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शहर में सक्रिय होते नज़र आ रहे हैं। असगर अहमद ने विधायक अमीन कागज़ी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आगामी विधान सभा चुनावों में सभी से अपील करता हूँ कि पार्टी के लिए जमकर प्रचार- प्रसार करें।
कांग्रेस के जालूपुरा मंडल अध्यक्ष इकराम कुरैशी द्वारा नव नियुक्त जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक अमीन कागज़ी, पीसीसी सदस्य सूफी असगर अहमद, पार्षद गण एवं अनेक कांग्रेसजन इस अवसर पर मौजूद रहे।