नमक से भरे वाहनों पर कार्रवाई के लिए थानाधिकारी को निर्देश

देवस्थान विभाग की दखलअंदाजी के बाद एसडीम ने जारी किए आदेश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर सॉल्ट लिमिटेड, हिन्दुस्तान साल्ट द्वारा देवयानी तीर्थ स्थल सरोवर के उत्तर दिशा में दस मीटर की दूरी पर नमक अवैध रूप से किये जा रहे नमक स्टोरेज बैंक व बोरिंग के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद देवस्थान विभाग हरकत में आया। विभाग के उपायुक्त की ओर से मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु सांभर उपखंड अधिकारी को खास निर्देश प्रदान किए है। 

प्रकरण में तहसीलदार,अधिशाषी अधिकारी सांभर ने जांच रिपोर्ट पेश कर खबर की सत्यता पर मुहर लगाते हुए बताया कि देवयानी तीर्थ स्थल के उत्तर दिशा में मंदिरो से अल्प दूरी पर ही सांभर सॉल्ट लिमिटेड द्वारा नमक के बडे-बडे ढेर लगा दिये गये है। उपरोक्त स्थल पर भारी ओवरलोड डम्परो की वजह से नमक देवयानी परिक्रमा रोड पर बिखरता जाता है जिस कारण वर्षा ऋतु में खड्डो में भरने से व देवयानी सरोवर का पानी दूषित एवं नमक की लवणीय प्रकृति का होने के कारण प्राचीन मंदिरों की दीवारों, भित्ती चित्रों की सुन्दरता खराब होना पाया गया है। साथ ही देवयानी सरोवर का पानी दूषित होने के कारण जलीय जीवों के अतिस्व पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। 

भारी आवेरलोड वाहनों से बजरी/नमक/पत्थर /अन्य खनिज का नियम विरुद्ध आवागमन हो रहा है। नावां कुचामन बाइपास रोड तथा सांभरलेक थाना के सामने से निरन्तर निर्विरोध नियम विरूद्ध भारी वाहन सड़को से गुजर रहे हैं जो कि बिल्कुल न्यायोचित नही है। रिपोर्ट के आधार पर उपखंड अधिकारी ने थानाधिकारी को तू लिख कर आवश्यकतानुसार व आकलनुसार परीक्षणोंपरान्त देवयानी मार्ग की ट्रेफिक व्यवस्था / डायवर्जन की दृष्टि से, सम्भव होने पर भारी वाहनो हेतु देवयानी मार्ग की बैरीकेडिंग की जाए व नाकाबंदी कर नियमविरूद्ध वाहनो के आवागमन पर अंकुश लगया जाए। 

ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण सडक पर नमक बिखरा है व सडक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह वाहन देवयानी सरोवर के बिल्कुल निकट स्थित थाना, सांभरलेक के सामने से आवागमन करते है परन्तु इनपर अंकुश ना लगाया जाना एक अत्यन्त खेदजनक स्थिति है। यह जान मान के नुकसान, राजकीय वित्तीय हानि व पब्लिक न्यूसेंस का कारक है। इस पर त्वरित कार्यवाही हेतु टीम गठित करते हुए कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। शीघ्र कार्यवाही नही किए जाने  व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी तय की जावेगी।