मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में आई फ्लू का बड़ा खतरा

बच्चों सहित सभी में फैल रहा संक्रमण

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बरसात के मौसम में आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

आई हॉस्पिटल व प्रस्तुति केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री महेंद्र कुमार श्रिया ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं, ये बीमारी लगभग 7 दिन में ठीक हो जाती हैं। 

स्टोरोइड दवाई नही लेवे

श्रिया आई हॉस्पिटल व प्रस्तुति केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र कुमार श्रिया ने बताया कि  बेटनोसोल, प्रेडनिसोल, डेक्सामेथासोन आदि स्टेरॉयड दवाइयों का उपयोग नहीं करें उनके उपयोग करने से आंखों को अत्यधिक नुकसान हो सकता है। अगर कोई समस्या हो तो नेत्र रोग विशेषज्ञ को ही दिखाए। 

क्या है आई फ्लू के लक्षण

आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं।

इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है। 

इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है। जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता। 

कैसे फैलता है ये संक्रमण

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से  संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है।

आई फ्लू से बचने के उपाय

थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें.आंखों को बार-बार न छुएं.अपने आसपास सफाई रखें। अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं। 

अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं। 

पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें। टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें।