श्रीमद् भागवत कथा में ब्रज लीलाओं का सुंदर चित्रण किया प्रस्तुत

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जुगल जी के मोहल्ले में श्रीश्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में  पंडित सूरज महाराज उज्जैन ने श्रीकृष्ण की ब्रज लीलाओं का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया। जिसको सरवन करने के लिए पहुंचे श्रोता सुनकर भाव विभोर हो गए।

 आयोजन कर्ता बाबूलाल, कमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कथा वाचक पंडित सूरज महाराज ने नंदोत्सव के बाद कृष्ण की ब्रज लीलाओं का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने माखन चोरी, वस्त्र हरण, गिरिराज पर्वत धारण करने की कथा का सुंदर वर्णन किया। इस दौरान कथा वाचक पंडित सूरज महाराज ने कहा कि मनुष्य को  सांसारिक मोह माया को छोड़कर अपना ध्यान  ईश्वर भक्ति में लगना चाहिए।इससे पूर्व कथावाचक ने श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव की कथा का आयोजन किया इस दौरान पांडाल को गुब्बारों से आकर्षक सजाया गया। 

इस दौरान बाबूलाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अनिल चौधरी, रमेश चौधरी, राकेश सैनी, राकेश बदूका, शिंभू मेडवाला, विष्णु संघी, महेश संघी, सुनील संघी, उमेश मेडवाला, अखिलेश केशुका, शुभम मित्तल, अजय खोजावाला, गोश्त रक्षक पप्पू हलवाई, ओमप्रकाश संघी, डॉ राजेंद्र यादव, सुवालाल हलकारा, महेश अग्रवाल, राजेश जांगिड़, शंकर मेडवाले सहित कई श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया।