आयुक्त के निर्देशानुसार अतिक्रमियों को पुनः अतिक्रमण नहीं करने हेतु मुनादी की गई
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार एवं प्राप्त शिकायतों पर अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा बड़ी चैपड़, सांगानेरी गेट, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर चोराहा, आगरा रोड़, पुरानी चुंगी ,खानिया बंधा, दिल्ली रोड, पुराना रामगढ़ मोड, जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, चांदी की टकसाल तक कार्यवाही करते हुए 3 ट्र्क सामान जब्त कर सामान जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया तथा अतिक्रमियों को पुनः अतिक्रमण नहीं करने हेतु मुनादी की गई।
आयुक्त शेखावत ने जी-20 शिखर सम्मेलन व माननीय राष्ट्र्पति महोदया के जयपुर प्रवास को मध्य नजर रखते हुए सभी अधिकारियों को व्यवस्थायें चाक चैबन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया कि मुख्य बाजारों के बरामदों को खाली रखने एवं रोड़/फुटपाथ से समस्त प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण मार्ग यातायात बाधित ना हो पावें। जब्ती की कार्यवाही के पश्चात् सामान नहीं छोड़ा जावें ताकि पुनः अतिक्रमण बाधित ना हो।