जयपुर। जिसके मूल्यों में है कि "हर ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को हमेशा तैयार होगी" मणिपुर में हृदय विदारक घटना जिसमें औरत की अस्मत कौ नंगा कर तार तार कर मरदों के बीच घुमाने का विडियो पूरे देश और दुनिया में वायरल किया गया है। इससे देश का व मानवता का सर शर्म से झुक गया है। महिलाओं के साथ अत्याचार और इस प्रकार के अपराध लगातार राजस्थान हो या मणिपुर पूरे देश में हो रहे हैं।
महिलाओं पर होने वाले ज़ुल्मो के खिलाफ एक प्रदर्शन शास्त्री नगर थाना सर्किल, पर 'वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया' जयपुर ज़िला की ओर से शाम 5 बजे से 7 बजे तक रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वक़ार अहमद खान, हसीन अहमद स्टेट जनरल सेक्रेटरी, फिरोजउद्दीन जयपुर जिला, अध्यक्ष नोशाबा परवीन, जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष, निदा हाशमी स्टेट सचिव, गजाला परवीन अध्यक्ष महिला मोर्चा, अब्दुल गफ्फार शहर अध्यक्ष जयपुर, प्रियंका सादावत समाज सेवी, सबीहा परवीन समाजसेवी सभी ने मणिपुर, देश में हो रहे दंगे व औरतों के साथ ज़्यादती के ख़िलाफ राज्य सरकार व केंद्र सरकारों की आलोचना की और महिलाओं को जागृत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वक़ार अहमद खान ने पार्टी की विचारधारा पर रोशनी डाली।