विधायक बेनीवाल श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरण करेंगे
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्रवासी विधायक आलोक बेनीवाल की ओर से ऋषिकेश से टैंकरों द्वारा लाया गया पवित्र गंगाजल से सावन मास में भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। पवित्र गंगाजल को बुधवार को त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास, महाराज खोरी परमानंद धाम के हरिओम दास महाराज व राधा किशन दास त्यागी के सानिध्य में विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य अतिथि में छोटी प्लास्टिक की झाहरी व बोतलों में भरकर श्रद्धालुओं वितरित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा पालिकाध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल, प्रधान मंजू शर्मा, उपप्रधान जेपी मान, एसडीएम मनमोहन मीणा, अधिशासी अधिकारी, ऋषि देव ओला, केवल वर्मा, पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश हरितवाल थे। 

पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सावन मास में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए क्षेत्रवासियों को गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगाजल ऋषिकेश से टैंकरों में भरकर लाया गया।जिसे कार्यकर्ताओं द्वारा प्लास्टिक की छोटी बोतलों में भरवाया गया।

पालिकाध्यक्ष शाहपुरा, प्रधान मंजू शर्मा व उपप्रधान जेपी मान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मोहन चलेट द्वारा विधिवत मां गंगा की पूजा व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। इस दौरान प्रेम दीवाना म्यूजिकल ग्रुप अलवर द्वारा बाबा भोलेनाथ की महिमा में एक से बढ़कर एक भजनों की अनुपम प्रस्तुति दी गई। बाबा भोलेनाथ की आराधना में गाए गए भजनों को सुन सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए। बाद में पवित्र गंगाजल को भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालुओं व आमजन को वितरित किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में भक्तजनों के लिए कार्यकर्ताओं को गंगाजल से भरा केन वितरित किया जाएगा। जहां से कार्यकर्ताओं द्वारा शिव भक्तों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में तेज बारिश के बावजूद भी कार्यकर्ताओं का काफी उत्साह देखा गया। 

कार्यक्रम में ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज विनोद शर्मा सरपंच धानोता जेपी मान उप प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा रामसाय रेगर महावीर मीणा सरपंच हनुतिया शंकर डोड़वाडिया ग्राम विकास अधिकारी रोहित चौधरी,मनोहरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता प्रजापत, श्यामसुंदर प्रजापत, महेंद्र शर्मा, मनोहरपुर नगर पालिका के पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर, बनवारी लाल शास्त्री, नवल बुटोल, पीसी सैनी,सरपंच संघ अध्यक्ष रामचंद्र देवंदा, अग्रवाल समाज शाहपुरा के अध्यक्ष पवन भगेरिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुरलीधर पलसानिया,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मीना सैनी, प्रमोद अग्रवाल,महेश चंद बजाज,नवल शर्मा, विनोद गोयल, पार्षद रवि अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल, राजेश मंडोवरा,तरुण अग्रवाल,रविश अलग, रामावतार गुर्जर,घनश्याम स्वामी,दुर्गा प्रसाद शर्मा,बनवारी लाल स्वामी,रमेश कुमावत, गोपाल पलसानिया,पार्षद अनिल नरवल, असलम कुरेशी, सोहनलाल बुनकर, रमेश टुंडलायत,कुष्ण मीणा,अनिल निठारवाल, रामलाल पलसानियां, पुरनमल सामोता,लोकेश मामोडिया, रिशु कांसलीवाल आदि मौजूद थे।