फिजूल खर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा दे

शाह समाज के सामूहिक सम्मेलन में 11 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गार्डन में जलदाय विभाग मंत्री महेश जोशी के मुख्य अतिथि व विवाह समिति के अध्यक्ष सदरू शाह के अध्यक्षता में शाह समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जोड़े का विवाह करवाया गया। इस दौरान समारोह के विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक आलोक बेनीवाल,दिलीप सिंह, पीसीसी सदस्य मनीष यादव, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत थे। कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से 11 जोड़ो का निकाह करवाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलदाय विभाग मंत्री महेश जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में शादियों में शान व शौकत दिखाने के लिए लाखो रुपए खर्च किए जाते है जिससे व्यक्ति कर्ज में डूब जाते है।शादियों में फिजूल खर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने वाले आयोजका का धन्यवाद देते हुए एसे आयोजनों में सभी समाजों को आगे आने की बात कही। 

इस दौरान विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के हितों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू कर जनता को लाभ पहुंचा रही है। ऐसे में जनता को भी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए ओर जनता को कांग्रेस की सरकार को आगामी चुनाव में फिर से चुनने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को दिलीप सिंह पीसीसी सदस्य मनीष यादव सहित कई लोगों ने संबोधित कर विवाह सम्मेलन को सफल बनाने को कहा। इस अवसर पर सदरु शाह, घासी, याकूब, इस्लाम, गुलाब नबी, हाजी बसारत, पप्पू, अय्यूब, हकीम, याकूब खालीशाह, नाथूलाल शाहपुरा, बबलू चांदवास, इकराम सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान शाह समाज के लोगों ने सम्मेलन के आयोजन के लिए विधायक आलोक बेनीवाल से 700 वर्गज की जमीन की मांग की है।