मनोहरपुर में शिव-पार्वती विवाह की झांकियां मनमोहक रहीं

मो फ़रमान पठान  

www.daylife.page   

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के रुकृपा सेवा समिति एंव धार्मिक, सामाजिक संगठनों के सहयोग से संगीतमय शिवमहापुराण कथा में भक्तिमय हुआ शाहपुरा। समिति के शंकर चुड़ला और नवल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में यजमानो के द्वारा प्रतिदिन चौपड़ शिव मंदिर में नित्य रूद्राभिषेक करवाकर कथा व्यास का पूजन होता है। 

जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि कथाव्यास वृन्दावन धाम से राहुल कृष्ण ठाकुर महाराज अपनी ओजस्वी वाणी में कथा का वाचन किया शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन शिव पार्वती विवाह सम्पन हुआ कथा मे   

साथ ही कार्यक्रम के बारे में  बताते हुए वैदिक बलराम शर्मा ने बताया कि नवदिवसीय रामचरितमानस पारायण पाठ रघुनाथ जी मन्दिर मे विधी विधान से चल रहे है!

विजय सैनी, यादवेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इस आयोजन में प्रधान यजमान ओमप्रकाश सोनी एंव उनकी धर्मपत्नी सन्नो सोनी ने विधि विधान से पूजन एंव सोमवार के यजमान शुभम सोनी  एंव उनकी धर्मपत्नी के द्वारा वैदिक पण्डित राहुल शर्मा के निर्देशन में भगवान भोलेनाथ का पंडितो के द्वारा रुद्राभिषेक करवाया।

समिति के वरिष्ठ सलाहकार दुर्गा प्रसाद शर्मा,बनवारीलाल गंगावत ने बताया कि कथा में आकर्षक भगवान राधे कृष्ण जी की झांकिया सजी। शंकर चुड़ला, भामाशाह कैलाश अग्रवाल खोरी वाले, ललित किशोर शर्मा, महेंद्र शर्मा ओमप्रकाश बजाज, नगरपालिका के पूर्वअध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला, बजरंग लाल शर्मा आदि अनेको भक्तगण मौजूद रहे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मोतीमहल चौपड़ शाहपुरा में चल रही है।