www.daylife.page
जयपुर। न्यू कॉमर्स के लिए सेलिब्रेशन एवं शिक्षा अधिकार हमारा है क्विज मेरा अधिकार संस्था की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल गोल्यावास शिव मंदिर के सामने गोल्यावास तहसील सांगानेर जयपुर में जिसमें नए छात्र छात्राओं का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया।
इसी कड़ी में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया इसी दौरान कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन विद्यार्थियों से राजस्थान व पर्यटन स्थल कला संस्कृति ट्रैफिक नियम से संबंधित प्रश्न पूछे गए और उन्हें सही प्रश्न बताने पर मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य शिवानी शर्मा ने कहा कि क्यों छोटे-छोटे विद्यार्थी सम्मानित हो रहे हैं उनको इतिहास पढ़ने व उनके पद चिन्हों पर चलने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।