तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए युवाओं की टीम हुई रवाना

खड़गे व गांधी को लिखें पत्र से प्रेरित होकर निकाली तिरंगा यात्रा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। उप जिला सांभर के बजाय ग्राम पंचायत दूदू को जिला घोषित करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए फैसले पर पुनर्विचार व उचित दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे व पूर्व सांसद राहुल गांधी को राजस्व विभाग के पूर्व लिपिक शैलेश माथुर की ओर से लिखी गई चिट्ठी से प्रेरित होकर व्यापार महासंघ के महासचिव बनवारीलाल सिंघानिया सांभर से दिल्ली तक पैदल तिरंगा यात्रा के लिए निकल पड़े। 

हालांकि पैदल यात्रा में वे यहां से अकेले ही रवाना हुए हैं,  पैदल यात्रा में उनके साथ कोई भी जनप्रतिनिधि व कद्दावर नेता शामिल नहीं हुए हैं अलबत्ता उनके समर्थकों की ओर से उनकी इस पैदल यात्रा को ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व भी सांभर को जिला बनाने की मांग को लेकर पहले भी सांभर से जयपुर पैदल तिरंगा यात्रा निकाल चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां-जहां भी उनकी पैदल तिरंगा यात्रा पहुंच रही है आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन भी किया जा रहा है। 

इसी संदर्भ में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के एडवोकेट सचिव सुनील कुमार शर्मा, देवयानी विकास समिति के सचिव सर्वेश शुक्ला, बड़ के बालाजी मंदिर के पुजारी विकास शर्मा, जांगिड़ समाज के पदाधिकारी नवल किशोर जांगिड़ व पवनदास महाराज भी शाहपुरा पहुंची पैदल तिरंगा यात्रा में उनका साथ देने के लिए यहां से देर शाम रवाना हुए। पैदल यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हीरालाल तंवर, संजय पारीक भी अपने काफिले के साथ चल रहे है।