हैरिटेज निगम महापौर ने अधिकारियों को जमकर लगाई लताड़

हैरिटेज निगम महापौर ने वार्ड नं. 28 में सफाई व गन्दी गलियों की सफाई को लेकर किया दौरा

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर मंगलवार को स्थानीय पार्षद वसीम खान एवं अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 28 में सफाई, नालियों, गन्दी गलियों की सफाई व सड़कों और नालों की हालत का जायजा लेने निकली ।

श्रीमती गुर्जर ने अपना दौरा सुभाष चैक से शुरू किया व सुभाष चैक से चार दरवाजा की तरफ से पैदल गुजरी तो स्थानीय पार्षद वसीम व नागरिकों ने श्रीमती गुर्जर को बताया कि नाले के चारों तरफ जाली न होने से बरसात में कोई हादसा हो सकता है व कोई बहकर भी जा सकता है इस पर श्रीमती गुर्जर ने अधिशाषी अभियन्ता आशीष गर्ग को निर्देश दिये कि वे नाले की मरम्मत करवायें साथ ही यहाॅं स्थित कचरा डिपो को प्रतिदिन और अच्छे तरीके से साफ करवाने व सड़क के पास स्थान पर सीसी रोड बनवाने के निर्देश दिये।

सुभाष चौक इलाके में नालों व नालियों की सफाई न होने व  आवारा पशुओें के ईकठा होने, गन्दी नालियों की सफाई निरन्तर न होने, जगह-जगह टूटे चैम्बर व मेनहोल देख कर श्रीमती गुर्जर बहुत खिन्न हुई व उन्होंने अधिकारियों को जगह-जगह जमकर लताड़ लगाई व पूछा कि जब पर्याप्त राशि के टेण्डर जारी किये गये हैं तो निरन्तर कार्य क्यों नहीं हो रहा है। गन्दी गलियों के ठेकेदार की भी उन्होंने जमकर क्लास ली व कहा कि जब निरन्तर सफाई नहीं कर सकते तो ठेका लिया ही क्यों उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टेण्डर की शर्तों के अनुसार कार्य ठीक प्रकार से करना शुरू नहीं किया तो उन्होंने इसकी जाॅंच करवानी पड़ेगी ।  

गन्दी गलियों व सड़कों पर बिखरा गन्दा पानी व नालियों की सफाई की खराब हालत देखकर तो वे अधिकारियों से इतनी नाराज हुई कि उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि ’’क्या वे ऐसी गन्दगी वाले हालात में रह सकते हैं’’ महापौर के तेवर देख कर अधिकारियों से कुछ कहते नहीं बना।

इस पर उन्होंने वार्ड 28 के सभी टेण्डर्स की स्टेटस रिपोर्ट अधिकारियों से तलब की। हाथीपाड़ा में सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री पड़ी होनेे, सड़क पर अतिक्रमण कर चैका बनाने व कचरा पात्र न रखने पर दुकानदारों से कैरिगं चार्ज वसूलने हेतु हाथो-हाथ चालान दिलवाये व साथ ही जगह-जगह सड़को में गढ़ढे देख कर पेच वर्क करवाने व सीसी रोड की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। सफाई में कोताही बरतने पर उन्होंने कार्यवाहक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतपाल को एपीओ करने व सफाई निरीक्षक को नोटिस थमाने के निर्देश दिये।

दौरे के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, ओएसडी उम्मेद सिंह, उपनिदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता आशीष गर्ग सहित, सहायक अभियन्ता लोकेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।