पीसीसी सदस्य चौधरी ने सूची पर मुहर लगाई
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं पीसीसी सदस्य विद्याधर सिंह चौधरी की सहमति से कार्यकारिणी का गठन कर जिस प्रकार से पदों की रेवडियां बांटी गई है वह काफी चर्चित हो रही है। चर्चित इसलिए भी हो रही है कि जिस प्रकार से लंबी चौड़ी सूची जारी की गई है वह आज तक नगर कांग्रेस कमेटी के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई। चर्चा यह भी है कि जिन लोगों के अलग-अलग पदों में नाम जोड़े गए हैं उनमें से कईयों से उनकी सहमति ही नहीं ली गई है।
ऐसे में नगर कांग्रेस कमेटी की नवीन कार्यकारिणी से कितने खुश होंगे कितने नाराज यह तो अभी खुलकर सामने नहीं आ रहा है लेकिन इसके पीछे प्रमुख कारण जो लंबे समय बाद सूची जारी की गई है, उसे जमीनी हकीकत से जोड़कर भी माना जा रहा है। इसका प्रमुख कारण यह भी माना जा रहा है इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पदों को लेकर एक तो कोई विवाद नहीं होगा साथ ही सभी एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती देने का काम करेंगे।
नगर कांग्रेस कमेटी ने जारी सूची में 24 उपाध्यक्ष, 16 महासचिव, 12 विशेष आमंत्रित सदस्य, 17 आमंत्रित सदस्य, 22 सचिव, 9 सह सचिव, 3 प्रवक्ता के अलावा ओबीसी, एससी, एसटी, खेलकूद व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का भी गठन इन पदों पर संबंधित को जिम्मेदारी दी गई है। नवीन कांग्रेस कार्यकारिणी पर मुहर लगाते हुए पीसीसी सदस्य चौधरी ने सांभर नगर कांग्रेस कमेटी की सूची जारी की साथ ही अपेक्षा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराए।