www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका शाहपुरा तथा नगर पालिका मनोहरपुर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023_24 नगर निकाय क्षेत्र योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि रुपए क्रमशः 6:00 करोड़ तथा 3.00 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बेनीवाल चहुमुखी विकास की गंगा बहा रहे हैं।
जानकारी देते हुए निजी सहायक विरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान गंगा माता मंदिर से अंबेडकर तिराये तक 36 लाख रुपए और धुलेश्वर पुलिया से शान्ति नगर होते हुए सीनीयर स्कुल तक 36 लाख, NH 8 से मीणो की ढाणी बिठयावाली से शिव कॉलोनी तक वाया काना रैगर की ढाणी होते हुए 36 लाख रुपए, बस स्टैण्ड मनोहरपुर से पानी की टंकी की ओर गंगा विहार कॉलोनी रिछपाल रैगर के मकान तक 12 लाख रुपये, राजकीय स्कुल के ग्राउन्ड के पास चिरंजी लाल मिस्त्री के मकान की ओर वार्ड न.09 में 8 लाख रुपए, सरवान मोहल्ला श्मसान घाट से रैगरो की ढाणी की ओर प्रतापपुरा 6 लाख रुपए, कब्रिस्तान की दिवार से नाथुराम हवलदार की ओर 4 लाख रुपये,प्रकाश असवाल की दुकान से गोविन्दराम कुम्हार की ओर 8 लाख रुपए, NH 8 से रामधन गुर्जर के मकान की और वार्ड नं 24 - 6 लाख रुपए, बनवारी मेड वाले के मकान से आसाम वाले के मकान की ओर वार्ड न. 13 - 6 लाख रुपए,
रामकरण जाट के मकान से मालचन्द के मकान होते हुए नवल शुक्ला के मकान की ओर वार्ड नं 22 -12 लाख रूपये, पुरानी पानी की टंकी के सामने से अशोका स्कुल की ओर वार्ड नं 20 - 8 लाख रुपए,आमिन भिस्ती के मकान से रजारज के मकान तक वार्ड नं. 22 - 4 लाख रुपए,अख्तर के मकान से शरीफ के मकान तक वार्ड न. 23 - 4 लाख रुपए, राजेश खटीक के मकान से छोटू रैगर की मकान की और शिव कॉलोनी वार्ड न 09 - 4 लाख रूपये, गौरी विहार गैट से सतीश भट की और वार्ड न. 25 - 20 लाख रुपए,
कब्रिस्तान की दिवार से नाथुराम हवलदा की और वार्ड न 11- 4 लाख रुपए, सुरेन्द्र बेनिवाल के मकान से रामकरण के मकान तक वार्ड नं11 - 4 लाख रुपए, निर्माण रिशपाल के मकान से रामकिशोर के मकान तक वार्ड नं.11- 4 लाख रुपए,लीलाराम के मकान से लक्ष्मण के मकान वार्ड नं. 11- 4 लाख रुपए, सतीश के मकान से आंगनवाडी केंद्र तक वार्ड नं.09 - 4 लाख रुपए, महेश असवाल से राधेश्याम बडगुर्जर के मकान की और वार्ड नं.10 - 4 लाख रुपए, निर्माण जाफर के पुराने मकान से सत्यनारायण हरिजन के मकान की और वार्ड नं.08 - 8 लाख रुपए, असवाल धर्मशाला से शंकर खटीक के मकान की और वार्ड नं. 10 - 4 लाख रुपए, सारवान मोहल्ला में प्रहलाद धोबी के मकान से नानुवाले कुआ तक 6 लाख रुपए, शंकर रेगर के मकान से रामस्वरूप रैगर के मकान तक अंबेडकरनगर 4 लाख रुपए, सिंबू दयाल ठेकेदार के मकान से मदन बाबू के मकान तक अंबेडकरनगर 12 लाख रुपए, खोरा रोड से राकेश चांदोलिया के मकान तक 8 लाख रूपये,खोरा रोड से लालचंद बेनीवाल के मकान तक 16 लाख रूपये, मालीराम सैनी के मकान से लेकर शिवदान माली के मकान तक 4 लाख रुपए, बीएस बेनीवाल के मकान से राजू खोरवाल के मकान तक 4 लाख रुपए तक सड़के मनाई जाएगी।