शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ का ब्रह्मकुमारीय ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान संस्था की वरिष्ठ राजयोगिनी उर्मिला दीदी, रीना दीदी, इति दीदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. महेश कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ रेणु अग्रवाल, रेडियोलॉजिस्ट रामसिंह शेखावत सहित स्टाफ की भी मौजूदगी रही।