टोडी में सरकारी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर {जयपुर)। टोडी ग्राम पंचायत में स्थित करीब 2 करोड़ रुपए की सरकारी बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कार्य कर अतिक्रमण किया जा रहा है। मामले जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देने  व अवगत करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगाें में रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार टोडी ग्राम पंचायत की खसरा नंबर 5554 रकबा 39 एयर करीब डेढ़ बीघा से ज्यादा बेशकीमती सिवाइचक जमीन है।जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। जिस पर कब्जा करने की नियत से कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कर लिया है। ग्रामीणों ने सरपंच ओमप्रकाश जाट को अवगत करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 

सरपंच ओमप्रकाश ने भी मामले में विधायक आलोक बेनीवाल, उपखंड अधिकारी शाहपुरा, तहसीलदार शाहपुरा, नायब तहसीलदार मनोहरपुर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा कर यहां अतिक्रमण करने वालों को बेदखल करने व पंचायत की बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की  है। किंतु बार-बार अवगत कराने के बाद भी अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा। जिसके चलते यहां के लोगों में प्रशासन की उदासीनता के प्रति रोष व्याप्त है। 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र पंचायत की बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उक्त मामले में ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार महेश ओला को भी अवगत करा कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सरपंच ओमप्रकाश जाट ने बताया कि उक्त बेशकीमती जमीन को सरकारी कार्य के उपयोग लिए पंचायत ने आरक्षित कर रखा है। इसके बावजूद लोग यहां अतिक्रमण करने पर उतारू है। 

उपखंड अधिकारी ने 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए रखे आदेश

उक्त मामले में ग्राम पंचायत टोडी ने पूर्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। उपखंड अधिकारी ने नायब तहसीलदार को तीन दिवस में अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। किंतु कई महीनों बाद में अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं किया गया। तहसीलदार शाहपुरा महेश ओला ने शुक्रवार को अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर पटवारी को निर्देश देकर जमीन की मौका स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।