हैरिटेज निगम आयुक्त ने बुलाई व्यापार मण्डलों की बैठक

अतिरिक्त आयुक्त व अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी व सुझाव मांगे

हर माह व्यापार मण्डलों के साथ बैठक हेतु प्रयास होगें

www.daylife.page

जयपुर। हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत की पहल पर बृहस्पतिवार को मुख्यालय में हैरिटेज निगम क्षेत्र के 46 व्यापार मण्डलों की बैठक बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी गई व सुझाव मांगे गये ।

आयुक्त शेखावत के जी20 बैठक की तैयारियों की बैठक में व्यस्तता के चलते बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा ने की। बैठक में व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने घर-घर कचरा संग्रहण, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, विभिन्न बाजारों व बरामदों में दुकानों के सामने से अस्थायी अतिक्रमण हटाने, ई रिक्शा के सुव्यवस्थित संचालन, यातायात व्यवस्था सुधरवाने, नालियों, सीवर, चैम्बर साफ करवाने, थड़ी-ठेलों का स्थान निर्धारित करने, दीपावली पर विज्ञापन शुल्क में छुट देने, यूजर चार्ज में छूट देने, टूटे मेनहोल, फुटपाथ, फेरोकवर बदलवाने, सुलभ शौचालयों बेहत्तर सफाई व निरन्तर प्रभावी माॅनिटरिगं करवाने, दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्पीड बे्रकर लगवाने, थानोें की तरह सफाईकर्मियों के बीट नम्बर दर्शाने, कचरा डिपो समय पर उठवाने, टूटे बरामदों की मरम्मत करवाने, आवारा पशुओें को शहर में न आने देने, बंद नालियों की सफाई करवाने नालियों पर कवर लगवाने, भरे हुए चैम्बर साफ करवाने,नालों की सफाई दुबारा करवाने, गन्दी गलियों की सफाई कार्य में ओर तेजी लाने, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को ओर बेहत्तर बनाने, नालियों की मरम्मत टूटे हुए चैम्बर बदलने, पेड़ों की कटाई व छंटाई संबधी अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की व निगम द्वारा कदम उठाये जाने पर यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने हैरिटेज निगम द्वारा पिछले दिनों स्वच्छता हेतु उठाये गये कदमों यथा रात्रिकालीन सफाई, केनवास बैग वितरण कर पाॅलीथिन से मुक्त करवाने, प्लास्टिक बोतल निस्तारण हेतु लगाई गई मशीनों, कपडे. के बैग वैण्डिगं मशीनें लगाने आदि नवाचारों व उद्यानों की मरम्मत व दीवारों आदि के सोन्दर्यकरण आदि की सराहना की ।  

वर्मा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार एवं संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे व्यापार मण्डलों द्वारा बताई गई समस्याओं का त्वरित गति से निवारण करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य निगम के अधिकार क्षेत्र के नहीं हैं उनके लिए सम्बधित एजेन्सी व विभागों के अधिकारियों से व्यक्तिशः वार्ता कर उनका समाधान करवाया जाये व औपचारिक रूप से पत्र लिख कर निदान के प्रयास किये जायें।

व्यापार मण्डलों ने मांग की कि ऐसी बैठक प्रतिमाह बुलवाई जाये ताकि परस्पर संवाद बना रहे व समस्याओं का रचनात्मक तरीके से समाधान होता रहे। इस पर वर्मा ने कहा कि आयुक्त शेखावत के संज्ञान में लाकर प्रतिमाह व्यापार मण्डलों के साथ संवाद व समस्या समाधान हेतु बैठक बुलवाने हेतु कदम उठाये जायेगें।

बैठक में उपायुक्त राजस्व श्रीमती सरोज ढाका, उपायुक्त कार्मिक एवं सतर्कता श्रीमती मनीषा यादव, उप निदेशक, जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया अग्रवाल आदि उपस्थित थे।