मुस्लिम युवा समिति ने कब्रिस्तान में लगाए 50 पेड़-पौधे

विकास समिति की अनूठी पहल 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिवाडा के कब्रिस्तान में मुस्लिम युवा विकास समिति मनोहरपुर के कार्यकर्ताओं ने समिति के संरक्षक एवं मार्गदर्शक  जमील खान चौहान की उपस्तिथि में करीब 50 छायादार पौधे लगाये। 

युवाओं ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जमील खान चौहान ने बताया कि पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध रहता है और करोड़ों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते हैं इसलिए पेड़ो जो अपनी औलाद की तरह पाले। चौहान ने कहा कि मुस्लिम युवा विकास समिति के सदस्यों ने पौधे लगाकर अनूठी पहल शुरू की है। 

उन्होंने कहा कि इन पौधों की नियमित देखरेख भी समिति द्वारा किया जाए। इस अवसर पर सदाम खान, शाहीद खान, असगर खान, सदाम खान,  जब्बार खान, फिरोज खान,शाहरुख, नासिर, दिलजान, हमराज, फेसल, मुन्ना माईकल, जुबेर खान,सरफराज खान, साजिद खान,शाहरुख, ईमरान आज़ाद,   मोसिम, फजरु व सरफराज खान सहित कई युवा मौजूद थे।