जी-20 सम्मेलन के दौरान शहर को अतिक्रमण मुक्त रखें : मुनेश गुर्जर

हैरिटेज निगम महापौर ने शहरवासियों से अपील की

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने जुलाई माह के अंत में जयपुर में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के मध्येनजर शहरवासियों से मुख्य बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त रखने की विनम्र अपील की हैं।

श्रीमति गुर्जर ने कहा की भारत की अध्यक्षता व मेजबानी में पहली बार जी 20 सम्मेलन  हो रहा है व जयपुर शहर को इसके विभिन्न सत्रों में से एक तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी का सुअवसर मिला है। इस सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों से राजकीय अतिथि पधारेंगे। हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके आगमन के दौरान हमारा शहर स्वच्छ व सुन्दर नजर आये। अगर हमारा जयपुर शहर उन्हें स्वच्छ व सुन्दर दिखाई देगा तो हमारें शहर, प्रदेश व देश के बारे में पूरे विश्व में स्वच्छता के बारे में एक अच्छा संदेश जाएगा।

श्रीमति गुर्जर ने इस सम्मेलन के मध्येनजर दुकानदारों, थड़ी-ठेला, विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर वे बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखने में नगर निगम का सहयोग नहीं करेंगे  तो नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।