दूदू विधायक नागर की चेतावनी के बाद माहौल में आई गर्माहट

सांभर बार एसोसिएशन सहित अनेक ने किया महापड़ाव का समर्थन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर को जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की ओर से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए मोखमपुरा हाईवे जाम करने की घोषणा तथा इसके बाद दूदू की विधायक बाबूलाल नागर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई चेतावनी को चैलेंज के रूप में लेते हुए अब विधानसभा क्षेत्र की जनता की प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बन गया है। 

नागर की अमर्यादित टिप्पणी ने जिस प्रकार से ललकारा है उस क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने भी खुले तौर पर 18 तारीख को मोखमपुरा जाम कर महापड़ाव को खुला समर्थन दे दिया है। इसी संदर्भ में महापड़ाव को सफल बनाने व सरकार का पुरजोर तरीके से ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है।इस मुहिम को सफल बनाने हेतु विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, आमजन को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हैतू एकजुट किया जा रहा है। 

हालांकि यह बात अलग है कि अब इसमें खुले तौर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विद्याधर चौधरी का महापड़ाव में समर्थन किए जाने का क्षेत्र की जनता को इंतजार बना हुआ है। इसी संदर्भ में सभी व्यापार महासंघों की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद रख महापड़ाव में पहुंचने व समर्थन में उतरने का भी पूरी तरह से मन बना लिया है। सांभर बार एसोसिएशन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों व क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों की ओर से इस संबंध में लिखित सहमति देकर महापड़ाव को खुला समर्थन देकर महापड़ाव का नेतृत्व कर रहे लोगों को एक नई ताकत दी है। 

महापड़ाव की तैयारी को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से संदेश प्रसारित कर एक दूसरे को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। आगामी 18 तारीख को महापड़ाव कितना सफल होगा यह क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों के मिले समर्थन पर पूरी तरह से निर्भर होगा। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों राजनीतिक जानकारों से बात करने पर बताया कि सांभर को जिला बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के पास यह अंतिम अवसर है, यदि आज नहीं तो फिर कभी नहीं जैसी स्थिति हो सकती है इसलिए सकारात्मक सोच के साथ महापड़ाव को सफल बनाए जाने की खास जरूरत है।