नाहरी का नाका में पानी की टंकी बनाये जाने हेतु ज्ञापन दिया

www.daylife.page 

जयपुर। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया जयपुर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जलदाय विभाग द्वारा व्यास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी जो मदीना मस्जिद, बंदा बस्ती, राणा कॉलोनी, चंद्रशेखर की बगीची, महात्मा गांधी कॉलोनी और कई कालोनियों में पानी सप्लाई हेतु बनाई जा रही थी उसको कुछ लोगों ने विरोध कर रुकवा दिया गया था। पानी की टंकी को बनाने हेतु वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के जयपुर जिला अध्यक्ष फिरोजउद्दीन के नेतृत्व में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, जिला कलेक्टर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी व पुलिस को इसका ज्ञापन देकर निर्माण करने के लिए कहा गया। 

इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष के साथ अब्दुल गफ्फार वह अन्य लोग थे। विरोध करने वालों का कहना था बच्चे कहां खेलेंगे, जबकि वह जलदाय विभाग द्वारा स्वीकृत सरकारी जमीन पर बनाई जा रही थी। अगर इसी तरीके का विरोध दूसरे लोग करें तो सांप्रदायिकता बढ़ेगी। इस पानी की टंकी से 100000 आदमियों को राहत मिलेगी। जलदाय विभाग द्वारा पहले भी बंदा बस्ती में बनाने के लिए उद्घाटन जलदाय मंत्री महेश जोशी द्वारा किया गया था लेकिन वहां भी नहीं बनी। जरा सा कोई विरोध करता है तो जनहित के काम को रोक दिया जाता है। जिला कलेक्टर ने एप्लीकेशन मार्क करके एडीएम उत्तर को दी और कहा कि जलदाय विभाग नगर निगम को बुलाकर इस जनहित के काम को कराया जाए। अधीक्षण अभियंता पी एच ई डी का रुझान न्यूट्रल रहा इस तरह तो हर सार्वजनिक काम कोई भी थोड़ा सा विरोध करेगा तो सरकारी काम ठप हो जाएंगे। इस काम को 15 रोज में अगर चालू नहीं किया गया तो वेलफेयर पार्टी धरना देगी। यह बात पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोजउद्दीन ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।