शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। यहां के स्थानीय निवासी मुस्लिम दंपत्ति को हज यात्रा पर रवाना होने से पहले उनका चेयरमैन नवल किशोर सोनी, अंजुमन हुसामिया इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर अब्दुल हमीद कादिर, मनोनीत पार्षद नगेंद्रपाल कनवाडिया समाजसेवी शंकरलाल साहू ने उनका माला पहना कर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया इसके बाद उन्हें हज यात्रा के लिए विदा किया। हज यात्रा पर रवाना होने से पहले बरकतुल्लाह खान ने ख्वाजा साहब की चौखट चूमी तथा ख्वाजा साहब की जियारत कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी।