सामूहिक विवाह को लेकर जांगिड़ समाज की बैठक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। 16वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, त्रिवेणी धाम, शाहपुरा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मामराज, जांगिड़ समिति अध्याक्ष की अध्यक्षता व राजेश जांगिड तहसील अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी, महामंत्री राधेश्याम रतनपुरा ने अतिथियो का अपनी वाणी के माध्यम से भावभीना स्वागत किया!

पूर्व अध्यक्ष लखन जांगिड़ ने सदन के सामने अपने विचार रखते हुये सदन जोड़ों का पंजीयन शुल्क 11000/- लडकी से 11000/- रुपये लड़के से लेने का प्रस्ताव रखा, मे एकम ध्वनि मत से पारित कर दिया।  

मामराज जांगिड ने अपने विचार प्रकट करते हुये बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला। अशोक चिचावा ने देवउठनी एका- दशी दिनांक 23 नवम्बर 2023 को समाज की एक ही जगह एक साथ दो शादी नहीं होनी चाहिये इस पर प्रत्याश डाला। 

तहसील अध्यक्ष राजेश जांगिड ने 3 सितम्बर 2023 को जयपुर में समाज के महा कुम्भ मे पहुंचने के लिए सदन से आग्रह किया।  इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बाला सहाय चिचावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया, बृजमोहन जाला, बाबूलाल, सीताराम, मोहन लाल खोरा, कार्यकारी अध्यक्ष बाबू लाल-धानोता, कोषाध्यक्ष साधुराम बिदारा, उमेश जाला, लल्लू लाल धानोता, अशेक चिचावा, लल्लू लाल जांगिड़, धोबलाई, रघुनाथ प्रसाद- हनूतिया, बिहारी लाल गोपाल जागिड़ आदि समाज के गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।