शेखावत ने नालों की सफाई व बाढ़ नियत्रंण इंतजामों का जायजा लिया

दौरे से पहले ही उतरने लगे अवैध होर्डिग्ंस, पोस्टर व बैनर, 20 अवैध होर्डिंग, 460 बैनर उतारें व 14 हजार 700 कैरिंग चार्ज वसूल किया

www.daylife.page 

जयपुर। मानसूनी बरसात के दौरान शहर के नाले व सीवर आदि ओवरफ्लो आदि न हो, शहरवासियों को आपदा की स्थिति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े व जन-धन की हानि न हो। यह सुनिश्चित्त करने के लिए कभी हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर व कभी आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत विभिन्न जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने हेतु कमर कसे हुए हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को आयुक्त शेखावत ने हवामहल-आमेर, सिविल लाईन जोन में व आदर्श नगर जोन का दौरा कर सफाई, नालों की सफाई व बाढ़ नियत्रंण उपायों को लेकर दौरा किया।

शेखावत ने सिविल लाईन हटवाड़ा, सोडाला, रेल्वे स्टेशन, कलेक्ट््रेट, बनीपार्क फायर स्टेशन पर बने बाढ़ नियत्रंण कक्ष के पास के ईलाके व चांदपोल छोटी चैपड़ गणगौरी बाजार व आदर्श नगर के कुछ ईलाकों में कचरा पाये जाने, डिपो समय पर न उठने पर नाराजगी व्यक्त की व सभी सीएसआई व एसआई को निर्देश दिये कि वे सफाई के पश्चात्त कचरे के ढेर को तुरन्त हूपर व अन्य वाहन से उठवाये व साथ ही कचरा डिपो भी समय पर उठवायें ताकि काॅलोनी में कचरे के सड़ने से बदबू न फैले व वायु की गुणवत्ता अच्छी रहे।

आयुक्त शेखावत ने कहा कि अगर कचरे के ढेर व कचरा डिपो समय पर नहीं उठे तो संबधित सीएसआई व एसआई की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बनीपार्क स्थित फायर स्टेशन के पास संचालित बाढ़ नियत्रंण कक्ष में मिट्टी से भरे बोरे, तैनात लेबर, मड पम्प व अन्य संसाधनों आदि का निरीक्षण किया।

शेखावत ने अपने दौरे का संदेश सभी जोन में करवाया था व निर्देश दिये थे कि शहर की फिजां बिगाड़ने वाले अवैध पोस्टर, होर्डिग्स व बैनर आदि को हटवाया जाये। इसका असर यह हुआ कि सभी जोन में होर्डिग्ंस शाखा से जुड़े व जोन के कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ पोस्टर, बैनर व होर्डिग्स हटाये व आयुक्त शेखावत के दौरे से पहले ही अधिकांश इलाको में अवैध होर्डिग्ंस, बैनर व पोस्टर आदि हटाये जाने लगे। सिविल लाईन जोन में 8 होर्डिंग 10बैनर, किशनपोल जोन में 4 होर्डिंग 15 बैनर, हवामहल जोन में 374 बैनर, आदर्श नगर जोन में 8होर्डिंग 60 बैनर हटाये गये साथ ही 14 हजार 700 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला गया।  

शेखावत ने नालों की सफाई में और तेजी लाने व मौके पर मलबा निकाल रहे ठेकेदारों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे ज्यों-ज्यों मलबा निकालें त्यों-त्यों गैराज शाखा से वाहन मंगवा कर मलबा उठवाते चलें अगर कोई परेशानी आये व कोई कर्मी सुनवाई न करे तों सीधे उनसे सम्पर्क करें ताकि उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके व अन्य कर्मियों को भी नसीहत मिल सके।

निगम आयुक्त का मोनिटरिगं का अनूठा तरीका

हैरिटेज निगम आयुक्त को दिन भर जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों, औधोगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों, मौहल्ला विकास समितियों व आमजन से अनेक शिकायतें कचरा न उठने, सीवर ओवर फ्लों होने, कचरा डिपो न उठने, लाईट खराब होने, अवारा कुत्तों, पशुओं व उधानों और सड़कों के रख-रखाव, अवैध निर्माण-अतिक्रमण संबधी अनेक शिकायतें रौजाना मिलती रहती है। शेखावत इनके त्वरित निस्तारण के लिए सुबह से ही देर रात्रि तक हैरिटेज निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के व्हाटसएप गु्रप पर ये सब फाॅरवर्ड करते रहते हैं साथ ही साथ उनके निराकरण के निर्देश निर्धारित टाईमलाईन में करने हेतु पाबन्द करते रहते हैं व सुबह से शाम तक अनेक समस्याओं का निवारण निरन्तर होता रहता है व समस्या निवारण के पश्चात्त मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों को भेज कर संबधित व्यक्ति संतुष्ट है या नहीं इसकी रिपोर्ट भी मांगते हैं इससे निगम के कर्मचारी अब हर दम मुस्तैद रहते हैं व आशंकित रहते हैं कि कहीं आयुक्त महोदय तकाजा न कर ले व डांट न पड़ जाये।