सीसी टीवी ने दिखाया चोर बड़े इत्मीनान से मोटर साइकिल ले भागा
www.daylife.page
जयपुर। शहर की काफी पुरानी बसी विद्याधर नगर (ओल्ड) जेडीए कॉलोनी में अनेक बार चोर आते हैं और भारी से चोरी को अंजाम देकर भाग जाते हैं। ऐसे में चोरों के हौंसले बढ़ना लाजमी है। शनिवार की रात ग्यारह बजे के बाद ही व्यस्ततम रोड पर जगमगाती रोशनी में चोर आता है, एक कार के पीछे आकर पेशाब करने या रुकने का नाटक करता है। जिसकी गाड़ी उठाता है उसकी ओर देखता है और बाइक में चाबी लगाकर, बिना किसी हेलमेट के निडर होकर बड़े इत्मीनान से कैमरे के सामने से निकल जाता है।
घटना शनिवार की रात विधायाधार नगर के सी-27, निवासी महादेव पुरी की हीरो कम्पनी की मोटर साइकल जिसका नंबर RJ14 HN 4687 को एक शेर दिल चोर आराम से फर्जी चाबी लगाकर स्टार्ट कर ले जाता है। जबकि घनी आबादी की इन गलियों में सभी लोग अपने दो पहिया एवं अन्य वाहन अपने घरों के सामने किनारे पर खड़े करते है। इस ओर से आये दिन किसी न किसी का वाहन चोर उठा कर ले जाते हैं। नागरिक अपनी शिकायत ले कर थाने जाते हैं और अपना क़ानूनी और सामाजिक दायित्व पूरा कर बैठ जाते है। कई बार तो शटर तोड़ कर दुकानदारों की दुकानो से से नकदी एवं अन्य सामान तक लेकर चोर फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि वे चोरी रोकने का कोई पुख्ता इंतजाम करे।