www.daylife.page
जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित बजरंग द्वार के पास स्थित द पालम होटल के तीसरी मंजिल पर क्षत्रिय करणी सेना परिवार की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार एवं राजस्थान पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राज सिंह शेखावत राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना परिवार के हुए। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया और राष्ट्र गान गाकर करणी माता की आरती गाकर भारत माता की जय बोलकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षत्रिय करणी सेना परिवार की स्थापना व उनके द्वारा किये गए कार्यो की विवेचना की गई व बाद में प्रदेश के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुरा व जयपुर जिला प्रभारी विश्वराज सिंह तोलियासर और जयपुर जिला अध्यक्ष अजय सिंह हाथोज व देवेंद्र सिंह नुन्द राजस्थान प्रदेश संयोजक व सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और ईमानदारी के साथ प्रदेश कार्यकारिणी को कर्तव्य मार्ग पर चलने के लिए एकजुट होकर सभी को साथ में मिलकर चलने की बात बताई व सुख दुख में एक दूसरे को हाथ मिलाने के लिए कहा।
कार्यक्रम में विभिन्न राजपूत संगठनो के पदाधिकारी जिनमे शौर्य फाउंडेशन के संयोजक व जैपुर नगर निगम के चैयरमेन गजेंद्र सिंह चिराणा, भीम सिंह पीलीबंगा, महिपाल सिंह करीरी, पार्षद भवानी सिंह व राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह व समाज सेवी व ऐडवोकेट संपत सिंह दिवराला, अखंड राजपुताना सेवा संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी व कन्वीनर वैवाहिक प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश शिव सिंह भुरटिया व आनंद सिंह व लाइव न्यूज नाउ चैनल के प्रधान संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह विशेन व सैकड़ो कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में क्षत्रिय करणी सेना परिवार का विस्तार व परिवार की मजबूती और समाज की एकता के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है इसका मुख्य उद्देश्य क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना व आगामी चुनाव में क्षत्रिय के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टिकिट दी जाए। कार्यक्रम की मेजबानी श्री राम सिंह सुदरासन ने की व सभी अतिथियों को साफा पहनाकर मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।