सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। साकार महिला विकास समिति द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश में एक माह तक निःशुल्क प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजिका निशा पारीक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में डांस, सिलाई, मेहन्दी, सेल्फ डिफेंस इत्यादि विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर का समापन समारोह राजस्थान पुलिस एकेडमी के ओडीटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि KTC ग्रुप के चेयरपर्सन राज खान रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज कंवर राठौर, सुभाष गोयल, विजय आटवाल और गोविन्द अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम में 350 बालक बालिकाएं महिलाओं ने रंग विरंगी पोशाकों में सभी आये हुए अतिथि व दर्शकों के सामने बालप्रेम, महिला सशक्तिकरण तथा सेल्फ डिफेंस के माध्यम से समाज को संदेश दिया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिन्होने सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया। साकार का उद्देश्य है कि महिलाओं तथा बालिकाओं तथा समाज के हर उस व्यक्ति की मदद करना जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में सभी भाग लेने वाले प्रशिक्षण को अतिथि द्वारा पुरुस्कृत देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीराम इंगायच प्रमोद शर्मा, शंकर गर्ग, प्रमिला खण्डेलवाल, ACP साबरमल नागौरा, इंदू सैनी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।