भारत ने पूरे विश्व को दी योग की सीख : हुसैन खान

www.daylife.page

जयपुर। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के जयपुर यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आमेर किले पर योग सत्र का आयोजन किया गया। स्वामी सोहम योगाचार्य ने योग करवाया। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हुसैन खान ने कहा के राजस्थान में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न योग अभ्यास के लिए बुकलेट का वितरण एवं होटलों में भी योग करवाने के लिए जागृति का प्रयास किया जाएगा। भारत ने विश्व भर में योग को पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की यही कारण है आज भारत योग गुरु के नाम से जाना जा रहा है।            

योग सत्र के दौरान ललित पारीक, पूर्व पार्षद (आमेर), महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स, मोहन सिंह, महासचिव, राजस्थान एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स, नरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, टूरिस्ट गाईड फेडरेशन आफ इण्डिया, राम चंद्र सैनी, कार्यालय सचिव, ग्राम भारती समिति, त्रिलोक तंवर, पर्यटक सूचना अधिकारी, पर्यटन मंत्रालय तथा सुरेश अजनारे, प्रबंधक, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग जयपुर कार्यालय आदि गणमान्य मौजूद रहे। योग सत्र में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें होटल व्यवसायी, टूर आपरेटर, बैड एण्ड ब्रैकफास्ट संस्थान, होमस्टे, गाईड, फेसिलिटेटर, युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य और स्थानीय नागरिक रहे।