www.daylife.page
जयपुर। छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिमा पार्क स्वेज फार्म जयपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे तथा वृद्ध जनों ने शिविर में भाग लिया एवं योग, प्राणायाम एवं ध्यान का लाभ उठाया। कार्यक्रम आयोजक डॉ सी.पी. भंडारी ने बताया कि योग शिविर में योग प्रशिक्षक फहमीदा अहमद, सविता चौहान एवं जयश्री गज्जर के सानिध्य में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान आदि करवाए गए।शिविर के समापन पर डॉ सीपी भंडारी ने योग एवं प्राणायाम के लाभ के बारे में बताया तथा सभी को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल सिंह, हरी सिंह, कांता देवी, सुनील जैन(मीडिया प्रभारी) का विशेष सराहनीय योगदान रहा। समापन पर समिति की ओर से सभी योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।