मानसरोवर में महिला अभिरुचि प्रशिक्षण केंद्र का समापन

मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति महिला मंडल 

www.daylife.page

जयपुर। मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति महिला मंडल द्वारा 5 जून से 20 जून तक 15  दिवसीय अभिरुचि प्रशिक्षण केंद्र मानसरोवर अग्रवाल समाज भवन चलाया गया। शिविर में महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, कुकिंग, आइसक्रीम, लिपिग आर्ट, सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अग्रवाल समाज के करीब डेढ़ सौ महिलाओं और बच्चों ने प्रशिक्षण लिया। 

शिविर संयोजिका श्रीमती विनीता अग्रवाल ने शिविर के अंतर्गत अपना योगदान देकर शिविर में सेल्फ डिफेंस की महिला, बच्चियों को जीने की कला के बारे में भी जानकारी दी। जिसको सभी ने शिविर में प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती सुनीता गोयल सुश्री प्रगति, वीणा अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल, वंशिका सिंघल, अनीता अग्रवाल, मंजू गर्ग ने नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया। 

शिविर में भाग लेने वाले सभी महिला, बच्चियों को समाज अध्यक्ष रामगोपाल सिंघल द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। समाज महामंत्री लख्मी सिंघल द्वारा प्रशिक्षण देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।