शिविर में लोगों को मिला लाभ, 6 हजार ने कराया अब तक पंजीकरण

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगरपालिका परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं में पंजीयन का कार्य जोरों पर है। शिविर में अब तक 6 हजार  से अधिक लोगों का पंजीयन हो चुका है और प्रतिदिन पंजियन का कार्य किया जा रहा है । 

 नगरपालिका  के कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए पिछले 1 महीने से महंगाई राहत कैंपों का आयोजन कर रही है। शिविर को लेकर मनोहरपुर  में लोगो में उत्साह है। नगरपालिका के राहत कैम्प में करीब 6 हजार से अधिक लोग पंजीयन करवा चुके है। वही उन्हें योजनाओं का गांरटी कार्ड भी वितरित किया जा रहा है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला ने कहा कि शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निःशुल्क लाभ मिल सके उसके लिए अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। शिविर में हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा,  दुर्घटना बीमा योजना सहित कई योजनाओं में  पंजीयन करवाकर गारंटी कार्ड दिया जा रहा है।