महंगाई राहत कैंप शुक्रवार को दिन तक 3 हजार गारंटी कार्ड वितरित

प्रत्येक जोन प्रभारी से प्रत्येक दिन का ब्योरा लिया जा रहा है : हैरिटेज महापौर

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने महंगाई राहत कैंप में 5 लाख 45 हजार 394 रजिस्ट्रेशन कर लिये है एवं शुक्रवार को सभी जोनों द्वारा 3 हजार  गारंटी कार्ड वितरित किये गये।

नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कहा कि सभी जोन अपना कार्य अच्छे से कर रहे है एवं निरंतर रूप से प्रत्येक जोन उपायुक्त अपने-अपने जोन में लगाये गए शिविरों में हो रहे रजिस्ट्रेशन का डाटा व लाभार्थियों को वितरित किये गये गारंटी कार्डों का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोन प्रभारी अपने-अपने जोन में  महंगाई राहत कैंप संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका तत्काल समाधान निकालने के लिए तत्पर है ।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 78,249, चिरंजीवी दुर्घटना में 1,28,406, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 1,28,406, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,057, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,32,516, घरेलू गैस सिलिंडर 12,544, कामधेनु  13,024, व  पेंशन में 45,535, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,019 व 638 रजिस्ट्रेशन किये।