ख्वाज़ा शेख़ सैय्यद अहमद चिश्ती का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 15 से

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम अमरसर में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजऱत ख्वाज़ा शेख़ सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (शेख़ हजऱत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती के पिरो मुर्शद) का सालाना 3 दिवसीय वार्षिक उर्स मुबारक 15 जून जुमेरात को मिलाद शरीफ़ से शुरू होगा जो कि 17 जून शनिवार को कूल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन होगा। 

दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सैय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी फ़ख़री ने बताया कि 3 दिवसीय वार्षिक उर्स मुबारक की शुरुआत 15 जून जुमेरात को मिलाद शरीफ़ से होगी मिलाद शरीफ़ में ख़ुदा के हुकम व मोहम्मद (सअवस) के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही जाएगी इधर दरगाह प्रांगण को आकर्षक व मन मोहक विद्युत सजावट से दूल्हे की भांति सजाया जायेगा। इसी के साथ मे राजस्थान प्रदेश के कई स्थानों से हिन्दू मुस्लिम जायरीनों का सज संवरकर विभिन्न वाहनों पर सवार होकर आना आना प्रारम्भ हो जाएगा। 

इसी प्रकार 16 जून जुम्मे को बाद नमाज जुमा चादर शरीफ आस्तान ए मुबारक पेश की जाएगी इसके बाद में भारत देश की ख़ुशहाली के लिए दुआएं की जाएगी व रात 9 बजे महफ़िल ए शमा होगी जिसमे राजस्थान प्रदेश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी। 

इसी प्रकार 17 जून शनिवार को सुबह 10 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा महफ़िल ए रंग व कूल की फातिहा होगी इसी के साथ मे उर्स का समापन होगा। इसके बाद में लँगर वितरण किया जाएगा जिसमे सभी जायरीन पंगत प्रसादी लेंगे। इसके बाद सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ता, पत्रकार व पिरोमुर्शद की दस्तारबंदी भी की जाएगी। दरगाह प्रांगण में इन दिनों कलर पेंट का कार्य चल रहा हैं।