तुझ संग प्रीत लगाई सजना...

जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में रहने वाले सागर मल जिंदल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला जिंदल की शादी की 50 वीं सालगिरह हैं ये सालगिरह 27 मई को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती हैं। 

इनकी शादी 27 मई 1973 को सीकर जिले के खण्डेला में हुई हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी आपस में एक दूजे के प्रति बहुत प्रेम रखते हैं ईन्होंने पूरी जिंदगी में कभी भी एक दूसरे से झगड़ा नहीं किया है इन्होंने आपस में कभी भी मनमुटाव भी नहीं किया यह अपने परिवार के लोगों से अत्यधिक प्रेम करते हैं ईनकी सभी से अच्छी बनती है इनसे कोई भी नाराज नहीं होता है यह दोनों पति-पत्नी माता पिता की अत्यधिक सेवा करते थे ईनकी पत्नी का कहना है कि भगवान की मुझ पर विशेष कृपा रही हैं जो मुझको सुंदर सुशील, संस्कारवान, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार पति मिला है। इधर सागर मल जिंदल का कहना है कि मेरी पत्नी लाखों करोड़ों में एक है ऐसी पत्नी नसीब वालो को ही मिलती हैं जिंदल ने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर, सुशील, संस्कारवान, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार हैं। 

जिंदल लड़का और लड़की में भेदभाव नही करते हैं सभी को ही अत्यधिक प्रेम करते हैं। जिंदल साहब दिल के बहुत अमीर है सब से हमदर्दी रखते हैं सब के दुःख सुख में काम आते हैं सभी की मदद करते हैं। जिंदल की सालगिरह की मुबारकबाद देने वालो में मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, पत्रकार जाफ़र खान लोहानी, पंच जतन यूट्यूब चेनल के खबर नवीश मोहम्मद फरमान पठान आदि हैं इन्होंने मोबाइल पर बधाईया दी हैं। 

उल्लेखनीय हैं कि इनके सपुत्र प्रमोद जिंदल श्याम बाबा के दीवाने है और ये प्यासे को पानी पिलाते हैं, भूखे को खाना खिलाते है, गरीब व बेसहारों का सहारा बनते हैं, ग़रीब परिवार की लड़की की शादी में बढ़चढ़ कर मदद करते हैं आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते हैं दुःखी लोगो का सहारा बनकर उनको राहत पहुचाते हैं, लॉक डाउन में जंगल मे जाकर पशु व पक्षियों को दाना पानी व भोजन कराया था, निःशुल्क मास्क वितरण किया था, खाद्य सामग्री भी वितरण की थी।