वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया की बैठक में चुनावों को लेकर चर्चा

www.daylife.page 

जयपुर। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया, राजस्थान की स्टेट वर्किंग कमेटी की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में डा. क़ासिम रसूल इलियास राष्ट्रीय अध्यक्ष वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया और रवि शंकर त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शिरकत की। प्रदेश भर से आये हुए सदस्यों ने आगामी 2023 विधानसभा चुनावों (राजस्थान) पर चर्चा की ओर यह तय किया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।  

राष्ट्रीय अध्यक्ष इलियास ने मेम्बरान के सामने बात रखी कि हम सत्ता परिवर्तन भी चाहते हैं और व्यवस्था परिवर्तन भी चाहते हैं, हम मूल्यों पर आधारित राजनीति करने के लिए आये हैं और राजनीति में मूल्यों को स्थापित करना प्रयास रहेगा। चुनाव की नजदीक आती तारीखों के मद्दे नज़र हमारा हर कार्यकर्ता कमर कस के मैदान में आ जायें, अल्पसंख्यकों, दलित और आदिवासी वोटरों पर ख़ास ध्यान दिया जाये।  

उपाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी ने आह्वान किया कि हम बूथ लेवल पर कमेटियों का गठन कर काम का प्रारम्भ करें और जनता के असल मुद्दों को उठायें।  

प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ने कहा कि जहाँ हम चुनाव में जायें वहां के हर वोटर तक हमारी पहुँच होनी चाहिए। शीघ्र ही प्रदेश में पदाधिकारियों के दौरे होंगे और जनता के बीच जाकर पार्टी का परिचय करवाया जायेगा। वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार से रिपोर्ट पेश की और एक अच्छे वातावरण में चर्चा में हिस्सा लिया। 

मीटिंग में सलीम शैख़ अध्यक्ष FITU, महासचिव व सचिव FITU ने भी शिरकत की और कुछ सदस्यों से बात कर राजस्थान में FITU के काम को आगे बढ़ाने के लिये एक कमेटी का गठन किया।