कुतुबशाह बाबा का उर्स कुल कि रस्म के साथ सम्पन्न

जाफ़र लोहानी/मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। चंदवाजी की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। 

हजरत कुतुब शाह बाबा उर्स कमेटी के मेंबर निजामुद्दीन शाह व उस्मान शाह आदि ने बताया की शनिवार को सुबह 7 बजे झंडा फहराया गया। इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हो हुआ। इसके बाद शाम को दरगाह प्रांगण में आकर्षक एवं मनमोहक विद्युत सजावट की गई। इस दौरान रात्रि 9 मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई। इसके साथ ही भारत देश की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।

इसी प्रकार रविवार को पूरे दिन जात जडूले सवामणी आदि का कार्यक्रम चला।ओर वही मान्यता पूरी करने के लिए इसी के साथ मे राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बाबा के चद्दर व तबर्रुख पेश किए गए।इसके बाद दोपहर 2 बजे  चंदवाजी की मस्जिद के पास से बैंड बाजे के साथ चद्दर का जुलूस निकाला गया। जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग भाग लिया।यह जुलूस चंदवाजी ग्राम के प्रमुख मार्ग होता हुआ बाबा के दरबार में पहुंचा जहां पर विधिवत रस्मो रिवाज के खादिमों द्वारा बाबा के चद्दर पेश की गई। इसी के साथ सामूहिक कुल की रस्म की गई! इसी के साथ में मेले का आयोजन किया गया जिसमें चाट भंडार, आइस्क्रीम, खेल खिलौने की दुकान लगाई गई।जहा से लोगो ने जमकर खरीददारी की।वही दूर दराज से आए जायरीनों के लिए स्थानीय लोगो ने लंगर बनाकर खिलाया।इसके बाद सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।