जैव विविधता दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। उप वन संरक्षक टोंक एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला टोंक के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक में जैव विविधता दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया। बनवारी लाल बैरवा सचिव स्थानीय संघ टोंक ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः दरबार स्कूल टोंक से सुभाष सर्किल होते हुए मुख्य बाजार में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके पश्चात निबंध लेखन , नारा लेखन, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

गिरिराज गर्ग सी. ओ.स्काउट द्वारा स्वागत भाषण एवं अभिरुचि शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जैव विविधता दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान दिनेश शर्मा प्रधान स्थानीय संघ टोंक द्वारा अनेक प्रेरक प्रसंग एवं कहानियों के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती एवं जैव विविधता दिवस पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण के अभाव में अनेक पशु व पक्षियों ने अपना अस्तित्व खो दिया है। 

अतः पर्यावरण का संरक्षण करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ओम प्रकाश वर्मा व्याख्याता ने जैव विविधता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी जीव जंतु प्रकृति में आपसी संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिविर संचालक आचू मीणा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन किया गया। 

इसके पश्चात अतिथि दिनेश शर्मा द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कौशल विकास अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक अनिता गुप्ता, कृष्णा साहू, सावित्री गौतम, शंकर लाल सैनी, अनिल कुमार नागर, ज्योति जैन, रेनू बंसल, सोनाक्षी सिंहल, हेमलता शर्मा, जुबेर अहमद, आशा चावला आदि उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।